अमित शाह का सपा-बसपा पर जोरदार हमला,कहा- 15 साल तक उत्तर प्रदेश की जनता को लूटा

1

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोलते हुए आज कहा कि दोनों ही पार्टियों ने इतना भ्रष्टाचार किया कि उनके नेताओं के घर भर गये और जनता के हाथ कुछ नहीं आया।

भाषा की खबर के अनुसार, बसपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लोकतांत्रिक बहुजन मंच के बैनर तले आयोजित रैली में शाह ने कहा, ‘‘15 साल से उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा इसी सबमें उलझी हुई है और जनता बेचारी जहां थी, वहीं रह गयी। दोनों पार्टियों :सपा-बसपा: के नेताओं के घर भर गये और जनता के हाथ कुछ नहीं आया।’’

गायत्री प्रजापति को लेकर सपा तथा मायावती के शासनकाल में ताज कारिडोर सहित विभिन्न घोटालों को लेकर बसपा पर भ्रष्टाचार के आरोप मढते हुए शाह ने कहा कि गायत्री प्रजापति को :मंत्रिपरिषद से: निकाला और वापस ले लिया।

ये भी पढ़े: ट्विटर पर अमित शाह की तीखी आलोचना, ट्विटर यूर्जस ने कहा- तुम्हारी फूट डालने की नीति केरल में काम नहीं करेगी

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अखिलेश को पूछना चाहता हूं कि आपने गायत्री को क्यों निकाला था ? निकालते वक्त तो कहा था कि वह भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसलिए निकाल रहे हैं। एक ही सप्ताह में वापस ले लिया तो क्या वह भ्रष्टाचारी नहीं हैं ? खनन के मामले में उत्तर प्रदेश में जो भ्रष्टाचार हुआ है, यदि ना होता तो प्रदेश के हर घर में एक एक कलर टीवी पहुंच जाता।

ये भी पढ़े:सूरत में अमित शाह की रैली में पटेल समुदाय का गुस्सा, भाजपा अध्यक्ष अपना भाषण सिर्फ ‘चार मिनट’ में समाप्त करने को मजबूर

शाह बोले, ‘‘बहन जी मायावती आपको जनता ने पूर्ण बहुमत दिया था। आपने क्या किया ? एनआरएचएम घोटाला किया, नोएडा प्लाट आवंटन घोटाला, ताज कारिडोर घोटाला, सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला .. 40 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने के बाद मायावती कहती हैं कि वह उत्तर प्रदेश के पिछड़े और दलित लोगों का भला करेंगी।’’ जारी

Previous articleSonakshi Sinha feels gender pay gap is reducing in Bollywood
Next article13 dead in Bangladesh boat capsize