कपिल शर्मा को परेशान कर रहा है भाजपा का ‘घटिया करतूत विभाग’ : संजय निरूपम

0

रिश्वतखोरी से जुड़े अपने एक ट्वीट पर पैदा हुए विवाद में फंसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के समर्थन में आकर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा का ‘घटिया करतूत विभाग’ (डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट) इस कलाकार को इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि उन्होंने नगर निकाय में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बोलने की हिम्मत दिखाई.

भाषा की खबर के अनुसार, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा, ‘भाजपा में एक ‘घटिया करतूत विभाग’ है जो किसी की ओर से पार्टी पर अंगुली उठाने पर हरकत में आ जाता है. बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने की हिम्मत दिखाने वाले शर्मा के साथ यही हो रहा है.’

पूर्व सांसद ने कहा कि वह शर्मा की ओर से किए गए नियमों के कथित उल्लंघन का समर्थन नहीं कर रहे, लेकिन शर्मा को ‘भाजपा की ओर से परेशान किया जा रहा है.’

निरूपम ने कहा, ‘यदि उन्होंने (शर्मा ने) कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन मैं उस तरीके को उजागर करना करना चाहता हूं जिससे भाजपा का घटिया करतूत विभाग उन्हें परेशान कर रहा है.’

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए निरूपम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को शर्मा के कथित उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके अपने दफ्तर और कई सरकारी भवनों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया है.’

Previous articleअभियान के पहले दिन दलितों ने अमिताभ बच्‍चन को ‘बदबू गुजरात की’ टैगलाइन के साथ 1100 पोस्टकार्ड भेजे
Next articleआइडिया के बाद एयरटेल भी जियो को अधिक इंटरकनेक्ट पॉइंट्स देने को तैयार