एसीबी ने वक्फबोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच शुरू की, आप विधायक ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना

0

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित ‘भर्ती घोटाले’ की प्राथमिक जांच शुरू की है जिस पर उसके अध्यक्ष आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने इस कदम को इस संस्था के कामकाज में उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा हस्तक्षेप करार दिया है।

एक एसीबी अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मिली शिकायत के आधार पर हमने दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों और भर्ती प्रकिया का ब्योरा मांगते हुए पत्र भेजा है। हम प्राथमिक जांच कर रहे हैं ओर इसके लिए हमने ब्योरा मांगा है। ’’

मोहम्मद मुस्तफा नामक एक व्यक्ति ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले की शिकायत की है।

बोर्ड के अध्यक्ष खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने भर्तियों में सभी उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है और न केवल एसीबी बल्किी सीबीआई जांच भी कोई अनियमितिता नहीं ढूढ सकती। उपराज्यपाल जानबूझकर बोर्ड के कामकाज में अडंगा लगा रहे हैं। ’’

Previous articleइस दुख की घड़ी में अमेरिका उज़्बेकिस्तान के साथ खड़ा है : ओबामा
Next articleAAP distances itself from Asutosh’s comments in defence of Sandeep Kumar