इस दुख की घड़ी में अमेरिका उज़्बेकिस्तान के साथ खड़ा है : ओबामा

0

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के इंतकाल पर दुख जाहिर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका मध्य एशियाई देश के साथ अपनी साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है।

भाषा की खबर के अनुसार, ओबामा ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति करीमोव के निधन के इस चुनौतीपूर्ण वक्त में अमेरिका उज़्बेकिस्तान के लोगों के प्रति अपने समर्थन की तसदीक करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उज्बेकिस्तान के इतिहास नये अध्याय की शुरूआत में अमेरिका उज़्बेकिस्तान, उसकी संप्रभुता, सुरक्षा और उसके सभी नागरिकों के अधिकारों पर आधारित भविष्य के साथ अपनी साझेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है।’’

Previous articleउज़्बेक राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
Next articleएसीबी ने वक्फबोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच शुरू की, आप विधायक ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना