H1N1 बुखार की चपेट में आने के बाद भी अगले सप्ताह अभ्यास शुरु करेगी एथलीट ओपी जैशा

0

एथलीट ओ पी जैशा को यकीन है कि वह अगले सप्ताह से अभ्यास शुरू कर सकेंगी हालांकि एचवनएनवन बुखार की चपेट में आने के बाद साइ के डाक्टरों ने उसे एक महीने आराम की सलाह दी है ।
जैशा ने कहा , अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मैं वायनाड जिले में अपने गांव में आराम कर रही हूं । मैं अगले सप्ताह अभ्यास शुरू करूंगी ।
भाषा की खबर के अनुसार, जैशा रियो से बुखार और शरीर में दर्द लेकर लौटी थी । उसे ख्म् अगस्त को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसे एचवनएनवन संक्रमण का शिकार पाया गया ।

इससे पहले सुधा सिंह भी इसी संक्रमण की चपेट में आ गई थी ।
जैशा ने कहा ,‘‘ मैं अपने शरीर को बखूबी जानती हूं । राष्ट्रमंडल खेल  और लखनऊ में अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये तैयार हूं ।’’
उन्होने कहा ,‘‘ किसी डाक्टर ने मुझे एक महीने आराम के लिये नहीं कहा है और मैं कोई दवाई भी नहीं ले रही हूं ।’’
दूसरी ओर साइ की डाक्टर सरला ने कहा कि जैशा को एक महीने के आराम की सलाह दी गई है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने जैशा को एक महीने बिस्तर पर ही रहने को कहा है ।’’

Previous articleफिर से शुरु होगा ‘नेशनल हेराल्ड’ का प्रकाशन, प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी
Next articleReliance’s revolutionary announcement, era of paying for voice call is ‘ending’