फिर से शुरु होगा ‘नेशनल हेराल्ड’ का प्रकाशन, प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी

0

कांग्रेस अपने मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ का प्रकाशन फिर से आरंभ करेगा और वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को इसका नया प्रधान संपादक नियुक्त किया गया है।

अखबार की प्रकाशन कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड :एजेएल: के प्रबंध निदेशक और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने आज कहा,  पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित कंपनी एजेएल ने अंग्रेजी के अखबार नेशनल हेराल्ड और हिंदी अखबार नवजीवन का प्रकाशन फिर बहाल करने के लिए कदम उठाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी ने वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों एवं डिजिटल इकाइयों का तत्काल प्रभाव से प्रधान संपादक बनाया है।’’
भाषा की खबर के अनुसार, प्रकाशन फिर शुरू होने की निश्चित तारीख बताए बिना वोरा ने कहा कि प्रकाशन जल्द बहाल होगा तथा बाद में उर्दू अखबार कौमी आवाज का भी प्रकाश शुरू किया जाएगा।

मिश्रा ‘आउटलुक हिंदी’ पत्रिका के संपादक रह चुके हैं और उन्होंने शोध क्षेत्र में विस्तृत काम किया है।

ये प्रकाशन नेहरू के दृष्टिकोण को आवाज देने और उदारवादी, प्रगतिशील एवं धर्मनिरपेक्ष स्थान को हासिल करने का प्रयास करेगा।
इन अखबारों का प्रकाशन फिर से शुरू करने की योजना का एलान करते हुए वोरा ने पिछले महीने कहा था कि इस संदर्भ में फैसला एजेएल की जनवरी महीने में हुई आम बैठक में किया गया था।

Previous articleTension in Kashmir after teenager killed in clashes
Next articleH1N1 बुखार की चपेट में आने के बाद भी अगले सप्ताह अभ्यास शुरु करेगी एथलीट ओपी जैशा