जब एक अपराधी ने कहा मेरी खूबसूरत फोटो पुलिस स्टेशन में इस्तेमाल करो,प्लीज़

0

सोशल मीडिया के इस युग में अपनी फोटो के लिए दीवानगी इतनी बढ़ चुकी हैं कि कोई नहीं चाहता सोशल मीडिया में उनकी ओसत दर्जे की प्रोफाईल फोटो इस्तेमाल हो।और उनकी फेसबुक प्रोफाइल ऐसी हो जिसमे वे सुंदर दिखें। लेकिन कोई उस वक्त क्या करेगा, जब वह वांछित अपराधी हो, और पुलिस उसकी ऐसी कोई तस्वीर जारी करे, जो उसे पसंद नहीं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में ज़मीन-जायदाद संबंधी अपराधों के लिए वांछित 18-वर्षीय एमी शार्प पिछले सप्ताह सिडनी के एक पुलिस स्टेशन से हिरासत से भाग गई थी। और उसके बाद टीवी चैनलों ने उसकी फरारी की ख़बर के साथ-साथ उसकी तस्वीरें भी दिखाईं, जो दरअसल पुलिस ने अपने बयान के साथ जारी की थी।

वे तस्वीरें एमी शार्प ने भी देखीं, और वे उसे बिल्कुल पसंद नहीं आईं… ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार, टीवी चैनल ‘7 सिडनी न्यूज़’ के फेसबुक पेज पर भी वे तस्वीरें अपलोड कर दी गईं, और उन पर सबसे पहले एमी शार्प ने खुद कमेंट किया

समाचारपत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी ने फेसबुक पर अपने कमेंट में अपनी एक ‘खूबसूरत’ तस्वीर भी अपलोड की, और आग्रह किया, “क्या आप यह तस्वीर इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लीज़… और शुक्रिया… आपकी ही, एमी शार्प

Previous articleपीओके से आए शरणार्थियों के लिए 2,000 करोड़ रुपये के पैकेज की तैयारी
Next articleराजधानी दिल्ली में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाया, हालत नाजुक