वीडियो में देखें बीजेपी विधायक की दबंगई

0

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे की दबंगई की वीडियो सामने आई है। तुमसर में बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक के ड्राइवर से पुलिसकर्मी राजू साठवने की कहासुनी हो गई थी। जिस्से आग बबूला हुए विधायक ने तिरंगा यात्रा खत्म होते ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस इंसपेक्टर के सामने ही राजू साठवाने को थप्पड़ जड़ दिया।

विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

– विधायक के साथ भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी पुलिस स्टेशन में मौजूद थे।
– इनमें से एक ने अपने मोबाइल फोन से थप्पड़ मारने का वीडियो तैयार किया है।
– ड्यूटी पर तैनात पुलिसवाले को थप्पड़ मारने के आरोप में विधायक रामचंद्र अवसरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कल एनसीपी विधायक सुरेश लाड की दबंगई देखने को मिली थी।वो डीसी को थप्पड़ मारते कैमरे में क़ैद हो गए थे।

Previous articleBollywood celebrates Sakshi Malik’s Rio Olympic win
Next articleSonia Gandhi admitted to Sir Ganga Ram Hospital again