मेनका गांधी ने भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों को राखियां बांधी

0

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने उत्तराखंड के बनबसा में भारत-नेपाल सीमा चौकी का रविवार को दौरा किया और वहां सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों को राखियां बांधीं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ अधिकारियों और जवानों को राखियां बांधीं। हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। एसएसबी में कई महिला अधिकारी हैं। मैं उनके अनुशासन और प्रतिबद्धता से प्रभावित हुई।’’

इसी तरह की पहल करने जा रहीं कुछ अन्य मंत्रियों में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सियाचीन जाएंगी। वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी जवानों को राखियां बांधेंगी। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण असम में होंगी।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी जवानों को राखियां बांधेंगी।

Previous articleReports of violence against kin of Una victims as Dalits issue ultimatum to Gujarat government
Next articleShocker from Rio: Lalita Babar’s coach ‘detained’ and later released