मुंबई: शिवसेना विधायक की पत्नी की मौत, घर में फंदे से लटकता मिला शव; आत्महत्या की आशंका

0

महाराष्‍ट्र में शिवसेना विधायक की पत्नी का शव रविवार रात को मुंबई के उपनगरीय इलाके कुर्ला स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

शिवसेना

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना विधायक मंगेश कुदालकर की पत्नी रजनी कुदालकर का शव कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर इलाके की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में उनके फ्लैट में रात करीब साढ़े आठ बजे फंदे से लटका मिला।

नेहरू नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि, वजह अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जांच चल रही है।

रजनी के आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मंगेश कुदालकर अभी कुर्ला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleCNG की बढ़ती कीमतों से परेशान ऑटो-टैक्सी वालों का आज दिल्ली में हड़ताल, जाने ड्राइवरों की सभी मांगे
Next articleजहांगीरपुरी हिंसा पर मशहूर टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने पीएम मोदी से पूछा सवाल