यूपी MLC चुनाव: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP की हार, निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की जीत; समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ

0

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

यूपी MLC चुनाव

विधान परिषद के चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश की कुल 36 सीटों में से भाजपा ने 33 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का सूपड़ा साफ हो गया है। समाजवादी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाया है। कुशीनगर-देवरिया से सपा उम्मीदवार डॉ कफील खान भी हार गए हैं।

हालांकि, इस चुनाव में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सीट से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं। आज़मगढ़, वाराणसी और प्रतापगढ़ सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

गौरतलब है कि, विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleआंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 6 यात्रियों की मौत
Next article“इसे कहते हैं ‘Reebok’ दिखा कर ‘Reebuk’ पकड़ाना”: पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों संग अरविंद केजरीवाल की मीटिंग पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस नेता ने पूछा- “क्या भगवंत मान सिर्फ नाममात्र के मुख्यमंत्री हैं?”