पश्चिम बंगाल: आसनसोल उपचुनाव में भड़की हिंसा, जमकर भांजी गईं लाठियां; BJP प्रत्याशी ने TMC पर लगाए आरोप

0

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सीट से भाजपा की तरफ से अग्निमित्र पॉल उम्मीदवार है। वहीं, टीएमसी की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा ताल ठोक रहे हैं।

पश्चिम बंगाल

भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया, “टीएमसी के लोगों ने हम पर हमला किया, हमारे काफिले पर पथराव किया। पुलिस कुछ नहीं कर रही हैं। पॉल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा टीएमसी के लोगों ने हमारी सुरक्षा को बांस के डंडों से पीटा… ममता बनर्जी कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी यहां जीत रही है।

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।

बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था, जबकि बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल निधन हो गया था। इन कारणों से इन दोनों सीटों पर मतदान हो रहा है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleलद्दाख की पैंगोंग झील पर ऑडी कार चलाते पर्यटकों का वीडियो वायरल, किनारे पर लगाई टेबल और उस पर रखीं शराब की बोतलें; लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
Next articleविश्व हिंदू परिषद की साध्वी सरस्वती ने हिंदू युवकों से तलवारें पास रखने की अपील की