लद्दाख की पैंगोंग झील पर ऑडी कार चलाते पर्यटकों का वीडियो वायरल, किनारे पर लगाई टेबल और उस पर रखीं शराब की बोतलें; लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

0

लद्दाख के प्रसिद्ध पैंगोंग झील में ऑडी कार चलाते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा के पर्यटकों के एक समूह को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग वीडियो शेयर करते हुए इन युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लद्दाख

दरअसल, एक ऑडी कार से कुछ लोग लद्दाख पहुंचे थे और उन्होंने झील के किनारे ही एक टेबल लगाकर उसपर शराब की बोतलें रखी और ऑडी को झील में लेकर चले गए। झील में उन्होंने गाड़ी चलाई और उसका वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में तीन पर्यटकों को एक पुराने बॉलीवुड गाने में लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे ऑडी चलाते हुए देखा जा सकता है। शराब की बोतलों को एक फोल्डेबल पिकनिक टेबल पर रखा देखा जा सकता है।

वीडियो को शेयर करते हुए जिगमत लद्दाखी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो शेयर कर रहा हूं। ऐसे गैरजिम्मेदार पर्यटक लद्दाख को मार रहे हैं। क्या आप जानते हैं? लद्दाख में पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां हैं और पैंगोंग जैसी झीलें कई पक्षियों का घर हैं। इस तरह के कृत्य से कई पक्षी प्रजातियों के घरों पर खतरा आ सकता है।”

कई लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला की उनकी गाड़ी का नंबर हरियाणा का है तो वे भी वहीं के हो सकते है। यह वीडियो सामने आने के बाद लोग युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे पुरुषों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई करने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleCBSE Term 2 Admit Cards 2022: सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, cbse.gov.in पर जाकर ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
Next articleपश्चिम बंगाल: आसनसोल उपचुनाव में भड़की हिंसा, जमकर भांजी गईं लाठियां; BJP प्रत्याशी ने TMC पर लगाए आरोप