“किरीट सोमैया बेटे के साथ फरार”: संजय राउत ने पूछा- कहां हैं ये दोनों ठग; मेहुल चोकसी से की तुलना

0

आईएनएस विक्रांत मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से किरीट सोमैया पर निशाना साधा है। संजय राउत ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि, किरीट सोमैया अपने बेटे के साथ फरार हो गया है। राउत ने पूछा कि, कहीं मेहुल चोकसी की तरह भाग तो नहीं गए?

किरीट सोमैया
फाइल फोटो

संजय राउत ने महाराष्ट्र भाजपा को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “किरीट सोमैया बेटे के साथ फरार है। न्यायपालिका पर दबाव बनाकर, ये ठग छूटने की कोशिश में हैं। अदालत को गुमराह करने के लिए भले ही जाली दस्तावेज बना लें, तब भी सच्चाई की जीत होगी। फिलहाल प्रश्न यही है कि ये दो ठग कहाँ हैं? कहीं मेहुल चोकसी की तरह भाग तो नहीं गए?”

बता दें कि, हाल ही में मुंबई पुलिस ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए एकत्रित की गई 57 करोड़ रुपये से अधिक की निधि में कथित अनियमितता को लेकर किरीट सोमैया और उनके बेटे नील के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है। ये एफआईआर 53 वर्षीय रिटायर्ड फौजी बबन भोंसले की शिकायत पर दर्ज की गई थी।

संजय राउत ने इससे पहले किरीट सोमैया पर आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए दान के तौर पर लोगों से जमा की 57 करोड़ रुपये की निधि के गबन का आरोप लगाया था। आरोप को खारिज करते हुए सोमैया ने कहा था कि अगर राउत के पास कोई सबूत है उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपना चाहिए।

बता दें कि, आईएनएस विक्रांत को 1961 में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया और वह राजसी श्रेणी का विमानवाहक पोत है। उसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान के नौसैन्य अवरोध में अहम भूमिका निभाई थी। जनवरी 2014 में इस जहाज को एक ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेच दिया गया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleपंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक
Next articleराजस्थान: शादी के जश्न में डीजे पर नाच-गाने के दौरान फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूल्हे समेत 6 को हिरासत में लिया