मांस प्रतिबंध के मुद्दे पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने तीनों निगमों के महापौर को जारी किया कारण बताओ नोटिस

0

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने शहर के तीन नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि किस आधार पर उन्होंने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने या बंद करने का फैसला किया है।

दिल्ली

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और महापौरों को शुक्रवार को उसके सामने पेश होने को कहा है। नोटिस की एक प्रति तीन नगर निकायों के आयुक्तों को भेजी गई है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से हालांकि ऐसा कुछ नहीं कहा गया है। इस नगर निगम में भी अन्य दो की तरह भाजपा का शासन है। महापौरों के पास ऐसे आदेश जारी करने की शक्ति नहीं है और ऐसा फैसला केवल एक नगर आयुक्त द्वारा ही लिया जा सकता है।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने गुरुवार को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा, “इस विषय के बारे में खबरों में देखा गया है कि महापौर अपने आप में एक कानून के रूप में काम कर रहे हैं। वह जो मांग कर रहे हैं वह संविधान में बुनियादी मुफ्त गारंटी का उल्लंघन करता है।”

इसमें कहा गया, “इस तरह की घोषणा जमीनी स्तर पर घृणित व्यवहार को भी प्रोत्साहित कर सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों और अदालतों को दखल देना चाहिए और इस तरह के व्यवहार को रोकना चाहिए।”

उन्होंने महापौरों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा, “किस नियम और विनियम के आधार पर आपने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने या बंद करने का निर्णय लिया है।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleQuinton De Kock shines with bat as Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals by 6 wickets
Next articleमध्य प्रदेश: पुलिस ने पत्रकार समेत 8 लोगों के उतरवाएं कपड़े, अर्धनग्न हालत में तस्वीर वायरल; पुलिस पर क्रूरता का आरोप