आर्यन खान केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा- NCB के गवाह प्रभाकर सेल की मौत की जांच होगी

0

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में एनसीबी के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल की मौत की जांच का आदेश दिया है।

प्रभाकर सेल

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि, “महाराष्ट्र के डीजीपी प्रभाकर सेल मौत मामले की जांच करेंगे। उनकी मौत पर कई लोगों को शक था।” उन्होंने कहा कि, “इतना मजबूत और स्वस्थ आदमी अचानक कैसे मर सकता है? यह जांच का विषय है।”

बता दें कि, प्रभाकर सेल का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

प्रभाकर सेल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में स्वतंत्र गवाह थे, जिन्होंने दावा किया था कि वह वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे। प्रभाकर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में कई ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए थे, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गया था।

प्रभाकर सेल वही शख्स है, जिसने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद एनसीबी सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से भी हाथ धोना पड़ा था।

बता दें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल ड्रग रैकेट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें कई दिन मुंबई की जेल में बिताने पड़े थे। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने उन्हें गोवा जाने वाले क्रूज से गिरफ्तार किया था। शाहरुख के बेटे को बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleगाजियाबाद: PNB बैंक में दिन दहाड़े डकैती, हथियार के बल पर बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूटे
Next articleIAS topper Tina Dabi’s wedding invitation card goes viral; check photo, date and place of reception