देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बाइक से आए कुछ बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक से करीब 12 लाख रुपये की लूट की और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं। घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका।
गाजियाबाद : PNB बैंक में दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने 12 लाख रुपए लूटे, नंद ग्राम थाना क्षेत्र की वारदात pic.twitter.com/3CnaR03XoI
— News24 (@news24tvchannel) April 2, 2022