इंटरव्यू के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कड़े सवाल नहीं पूछने पर लोगों के निशाने पर आईं टाइम्स नाउ की संपादक नविका कुमार

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इंटरव्यू के दौरान कड़े सवाल नहीं पूछने को लेकर टाइम्स नाउ की संपादक नविका कुमार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। दक्षिणपंथी समर्थकों द्वारा उन्हें व्यापक निंदा का सामना करना पड़ रहा है। राज्य विधानसभा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ के बारे में अपनी हालिया टिप्पणियों पर आप सुप्रीमो से कड़े सावल नहीं पूछने पर विवादास्पद टीवी एंकर से दक्षिणपंथी समर्थक नाराज दिखाई दे रहे हैं।

नविका कुमार

अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए फिल्म का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा था कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में कर मुक्त (टैक्स फ्री) करने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों को फिल्म को यूट्यूब पर ‘अपलोड’ कर इसे सबके लिए नि:शुल्क कर देना चाहिए।

अपने विधानसभा भाषण का बचाव करते हुए केजरीवाल ने इंटरव्यू के दौरान नाविका से कहा, मेरी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया गया। कश्मीरी हिंदुओं के साथ अन्याय हुआ। वह बहुत बड़ी त्रासदी थी। कई लोगों की जान चली गई, कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। उस घटना को 30-32 साल हो चुके हैं। इन 30-32 वर्षों के दौरान, भाजपा की वाजपेयी सरकार पांच साल तक थी। केंद्र में पिछले आठ साल से भाजपा सत्ता में है।

केजरीवाल ने असंवेदनशील होने के लिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि भगवा पार्टी आठ साल से सरकार में रहने के बावजूद एक फिल्म के प्रचार में व्यस्त है।

इंटरव्यू का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा समर्थकों ने केजरीवाल से कड़े सवाल नहीं करने के लिए नविका कुमार की खिंचाई की।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म जब से रिलीज हुई है, तब से ही कई वजहों से चर्चा में बनी हुई है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों की भाजपा सरकारों ने फिल्म के लिए कर छूट की घोषणा की है। आलोचकों का कहना है कि भाजपा ने कश्मीर फाइल का इस्तेमाल पूरे भारत में नफरत को बढ़ावा देने के लिए किया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleआय से अधिक संपत्ति के मामले में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की को तीन साल की सजा, 3 लाख रुपये जुर्माना
Next articleNTPC Recruitment 2022: NTPC ने 55 एग्‍ज‍ीक्‍यूटिव पदों पर निकाली भर्ती, ntpc.co.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन