AAP के कोटे से राज्यसभा सदस्य बने हरभजन सिंह जीत का सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंचे, चुनाव आयोग के अधिकारी नाखुश

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के कोटे से राज्यसभा सांसद चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शुक्रवार को जीत का सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंचे। पंजाब से राज्यसभा के लिए बिना मुकाबला किए चुने गए पांच उम्मीदवारों में से चार ने स्वयं जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे, जबकि हरभजन सिंह नहीं पहुंचे।

हरभजन सिंह
फोटो: दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हरभजन सिंह की जगह पर उनके प्रतिनिधि गुलजार चहल को यह सर्टिफिकेट सौंपा गया। ख़बर के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों में उनके नहीं आने पर नराजगी जताई है। वह इस संबंध में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को रिपोर्ट भेज रहे हैं। हरभजन सिंह क्यों नहीं आए? इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं, आप नेता राघव चड्‌ढा, कारोबारी संजीव अरोड़ा, दिल्ली IIT के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के अशोक मित्तल ने खुद सर्टिफिकेट लिया।

बता दें कि, पंजाब में 117 में से AAP के 92 विधायक हैं, इसलिए उनकी जीत तय थी। इसी वजह से 31 मार्च को चुनाव से पहले ही पांचों सदस्यों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleआम जनता पर महंगाई की मार जारी: पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी, पांच दिन में 3.20 रुपये लीटर हुआ महंगा
Next articleदिल्ली के गाजीपुर में 36 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता सफदरजंग अस्पताल में भर्ती