Home Hindi HBSE 10th, 12th Admit Card 2022: HBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं...

HBSE 10th, 12th Admit Card 2022: HBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड किया जारी, bseh.org.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

HBSE 10th, 12th Admit Card 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड 2022 के साथ-साथ हरियाणा ओपन स्कूल (HOS) के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में बैठने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को उनका एडमिट कार्ड स्‍कूल से प्राप्‍त होगा। स्कूल इन हॉल टिकट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

HBSE

एचबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड 2022 निजी और नियमित दोनों उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। एचबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर स्‍कूल के यूजरआईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10वीं के लिए हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12 के लिए ये पेपर 30 मार्च से 27 अप्रैल 2022 तक आयोजित किए जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • हरियाणा बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • उसके बाद वहां क्लिक करें जहां लिखा हो- ‘Download HOS admit card for March 2022 exam,’ or ‘Download Regular Secondary / Sr. Secondary admit card for exam – March 2022’
  • एचबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रवेश पत्र 2022 पर क्लिक करें।
  • पूछे गए अनुसार लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • आगे के उपयोग के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleAngry reactions after Modi government hikes domestic cooking gas price to Rs. 949.50 per cylinder
Next article“Gutted for tennis”: Andy Murray reacts as tennis world stunned by Ash Barty’s shock retirement at 25