Home Hindi CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022 Datesheet: CBSE ने जारी की...

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022 Datesheet: CBSE ने जारी की टर्म 2 परीक्षाओं की डेटशीट, 26 अप्रैल से शुरु होंगी परीक्षाएं; अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.gov.in को करें फॉलों

0

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 की डेटशीट जारी कर दी है। टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे होगा और इस बार परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलों कर सकते है।

CBSE

महामारी के कारण स्कूल बंद होने के कारण सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों में दो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतराल प्रदान किया है। हालांकि, बोर्ड का यह भी कहना है, ”जहां भी गैप थोड़ा कम है, ऐसी परीक्षाओं को बाद की तारीख में रखा गया है ताकि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।”

सीबीएसई के एक बयान में कहा गया है कि सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है।

सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट भी लगभग 35000 विषयों के संयोजन से बचकर तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो।

सीबीएसई 26 अन्य देशों में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है, इसलिए परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करना संभव नहीं है और इसलिए बोर्ड परीक्षा का प्रारंभ समय सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया गया है।

CBSE 10th Datesheet

CBSE 12th Datesheet

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleSSC Exam Date 2022 for CHSL and CGL: एसएससी ने जारी किया CGL और CHSL परीक्षाओं की तारीख, ssc.nic.in पर देखें पूरा शेड्यूल; जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
Next articlePeople of Punjab made excellent decision: Navjot Singh Sidhu on AAP’s historic mandate