उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। इस बीच, बेखौफ बदमाशों ने यूपी के बिजनौर में पुलिस पर ही हमला कर उनकी राइफल छीन ली। इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, बिजनौर जिले के अफजलगढ़ कस्बे में भूतपुरी थाने में तैनात सिपाही और एक होमगार्ड से मोटरसायकिल सवार दो बदमाशों ने मारपीट की और सिपाही की राइफल छीनकर फरार हो गए। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो बदमाश एक सिपाही को पकड़कर उसे खींच रहे हैं और उनसे मारपीट कर रहे है। इस दौरान बदमाश सिपाही के हाथ से राइफल छीन लेते है। इस दौरान सिपाही भी पूरी बहादुरी और हिम्मत के साथ बदमाशों से लड़ता रहा।
सहायक पुलिस निरीक्षक डॉ प्रवीण रंजन ने बुधवार को बताया कि बिजनौर के अफजलगढ़ के भूतपुरी में मंगलवार रात लगभग 12 बजे सिपाही ललित कुमार और होमगार्ड भीम सिंह रास्ते में खड़े एक ट्रक के चालक से पूछताछ कर रहे थे, तभी मोटरसायकिल सवार दो युवक वहां आए और ट्रक वाले से सड़क के बीच में ट्रक खड़ा करने को लेकर बहस करने लगे।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिसकर्मी ने युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही ललित और होमगार्ड भीमसिंह पर हमला कर दिया और सिपाही ललित की राइफल छीनकर फरार हो गये। सिपाही ललित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
मोहम्मद इमरान नाम के टि्वटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “यूपी में पुलिस नही है सेफ़। बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तमंचे की नोक पर दो कॉन्स्टेबल से इंसास राइफल लूट कर बदमाश फरार।”
इस वीडियो पर बिजनौर पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, “थाना अफजलगढ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगें है। राइफल की बरामदगी व अभियुक्तगण की अति-शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में 04 टीमें लगाई गयी है।”
थाना अफजलगढ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगें है। राइफल की बरामदगी व अभियुक्तगण की अति-शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में 04 टीमें लगाई गयी है।
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 29, 2021
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछे रहे हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]