बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों अपने गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ को लेकर विवादों में बनी हुई हैं। गाने पर विवाद बढ़ता देख संगीत कंपनी ‘सारेगामा’ ने कहा कि वह ‘मधुबन’ गाने के बोल एवं नाम बदल देगी। हालांकि, इसके बावजूद इसके इस गाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। इस बीच, अब हिंदुत्व समर्थक ट्विटर पर सनी लियोनी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। ट्विटर पर #Arrest_Sunny_Leone सुबह से ही ट्रेंडिंग में बना हुआ है। जबकि कुछ ने अभिनेत्री आलिया भट्ट की गिरफ्तारी की भी मांग की। वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने तो सनी लियोन को उनके अश्लील वीडियो के लिए ‘ब्लैकमेल’ करने की धमकी दी।
बता दें कि, नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को चेतावनी दी थी कि सनी लियोनी व शाकिब तोशी द्वारा माफी मांग कर अपना विवादास्पद गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ तीन दिन में सोशल मीडिया से नहीं हटाया तो इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कई साधु-संतों ने भी इस गाने पर आपत्ति उठाई थी और इस वीडियो एलबम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
गाने पर विवाद बढ़ने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सारेगामा म्यूजिक ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘‘हाल ही में आई फीडबैक और हमारे देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम मधुबन गाने के बोल और नाम को बदल रहे हैं।’’ इसमें आगे कहा गया है, ‘‘अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों पर पुराने गाने की जगह नया गाना डाल दिया जाएगा।’’
हालांकि, इन सबके बावजूद भी गाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। ट्विटर पर सोमवार की रात से ही #Arrest_Sunny_Leone ट्रेंड कर रहा है। वहीं, कुछ लोग आलिया भट्ट और वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ उनकी 2013 की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की मांग कर रहे है।
Porn Actress Sunny Leone insulted Hinduism badly in the name of songs!
Madhuban me nache Radha?
Every time they target hindu relegion
And our gods! That's why now action needed and need to made permanent rule for this!! ???????????? #Arrest_Sunny_Leone" pic.twitter.com/EcLpV5f9sC— VIKAS PANDEY (@VIKASPA45900579) December 27, 2021
Insulting Hinduism has become a habit of Bollywood, taking advantage of the tolerance of Hindus, stop playing with the feelings of Hindus, Bollywood people..#Arrest_Sunny_Leone pic.twitter.com/7ln0rdBa0b
— Rishi Namdev / ऋषि नामदेव ???????????????????????? (@iamRishinamdev) December 27, 2021
#BoycottSunnyLeone Sunny Leone has insulted Sanatan Dharma, has thrown mud on the character of Goddess Radha, so #Arrest_Sunny_Leone and every person who behind the song…..???????????? pic.twitter.com/y98VzOAfJW
— Kshama gupta (@kshamagupta12) December 27, 2021
I hate Sunny leone????#Arrest_Sunny_Leone pic.twitter.com/HutpFiJcAD
— RAJIB BANIK RSS BJP (@RAJIB558) December 27, 2021
इस बीच, एक यूजर ने सनी लियोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवाब नहीं देने पर उनके सभी अश्लील वीडियो जारी करने की ‘धमकी’ दी। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारे कुछ वीडियो मेरे पास हैं। अगर आपने मुझे जवाब नहीं दिया तो मैं उन्हें वायरल कर दूंगा।”
बता दें कि, यूजर सनी लियोन के अश्लील वीडियो का जिक्र कर रहा था जो अश्लील वेबसाइटों पर व्यापक रूप से उपलब्ध हैं। यूजर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उसे खरी-खोटी सुनाने लगे।
Who's this guy blackmailing Sunny Leone Machhli ? Got this while scrolling #Arrest_Sunny_Leone
Kamaal ke log hai yaar. pic.twitter.com/XKj0BvfmI9— Nation First (@AmanTha67156814) December 27, 2021
बता दें कि, सनी लियोनी ने “मधुबन में राधिका नाचे” गाने पर डांस किया है और म्यूजिक शारिब तोशी ने दिया है। इसे कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है, वहीं गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को 22 दिसंबर को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। यूट्यूब पर वीडियो को 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
सनी लियोनी का गाना साल 1960 में आई फिल्म ‘कोहिनूर’ के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ का रिक्रिएशन है। उस समय इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]