बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने सोमवार को नरेंद्र मोदी के उस दावे का फैक्ट चेक कर डाला जिसमें प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ संबोधन में कहा था कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उस सैनिक हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे जिस में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे । मोदी द्वारा की गई तथ्यात्मक त्रुटि को बाद रेडियो स्टेशन ऑल इंडिया रेडियो द्वारा यूट्यूब से हटा दिया गया।
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में ग्रुप कैप्टन सिंह का एक पत्र साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, “वरुण सिंह, उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया। उस हादसे में, हमने, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया।”
मोदी ने आगे कहा, “वरुण सिंह भी मौत से कई दिन तक जांबाजी से लड़ते रहे, लेकिन फिर वो भी हमें छोड़कर चले गए।”
बता दें कि, मोदी अपने ‘मन की बात’ में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बात कर रहे थे, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अकेले जीवित बचे थे। घटना के बाद भारतीय वायु सेना अधिकारी को इलाज के लिए बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
लेकिन सैन्य हेलीकॉप्टर उड़ाने वाला व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं था, बल्कि उनके जूनियर विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे, जिनकी इस दुर्घटना में जनरल रावत और 12 अन्य लोगों के साथ मौत हो गई थी।
मोदी द्वारा की गई गलती पर प्रतिक्रिया देते हुए गुल पनाग ने ट्वीट किया, “ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उस हेलीकॉप्टर को नहीं उड़ा रहे थे। वो DSSC में instructor थे – जहां CDS जा रहे थे सम्बोधित करने।”
Gp Capt Varun उस helicopter को नहीं उड़ा रहे थे। वो DSSC में instructor थे – जहां CDS जा रहे थे सम्बोधित करने ।
— Gul Panag (@GulPanag) December 26, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “वरुण सिंह नहीं उड़ा रहे थे, वो प्रोटोकॉल अफसर के रूप में CDS को रिसीव करने गए थे, साथ आ रहे थे। पॉयलट पृथ्वी सिंह थे। पता नहीं कौन मंकी भात तैयार करता है या पढ़ते समय पीएम का कागज गायब कर देता है? अभी हाल की इतनी हाईप्रोफाइल दुर्घटना पर इतना कैजुअल एप्रोच?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “वरुण प्रताप सिंह का जिक्र करने के लिए शुक्रिया, लेकिन वो हेलिकॉप्टर नहीं, लड़ाकू विमान उड़ाते थे। पहले जगुआर, फिर मिग और बाद में तेजस। उस चॉपर में वो बतौर पैसेंजर सवार थे। आप PM हैं। जब मन करे, तब छात्रों को संबोधित कर सकते हैं। इसके लिए ऐसी कहानी बनाने की जरूरत नहीं है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के वेलिंगटन दौरे के लिए लायजन-ऑफिसर थे। हेलीकॉप्टर के पायलट, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह थे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स पीएम मोदी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
Group Captain Varun Singh was not flying the helicopter. He was an instructor at DSSC Wellington and was a passenger in the helicopter. He had gone to Sulur to receive General Rawat. https://t.co/lK8bzEfY9w
— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) December 26, 2021
ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के वेलिंगटन दौरे के लिए लायजन-ऑफिसर थे। हेलीकॉप्टर के पायलट, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह थे (हालांकि, क्रैश में उनकी भी मौत हो गई थी)
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) December 27, 2021
Whoever writes the script for these monthly talks must get the facts right. https://t.co/iy34swtgHn
— Birender Dhanoa (@bsdhanoa) December 27, 2021
I just hope, he/she is not the former employee of IT cell.
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) December 27, 2021
अरे मूर्खो Grp Capt Varun Singh pilot नहीं थे!!! वो Gen Rawat को receive करने गए थे!! हाय रे भक्तो!!
— Gnashing Teeth (@SarabRSingh) December 26, 2021
वरुण सिंह नहीं उड़ा रहे थे,वो प्रोटोकॉल अफसर के रूप में CDS को रिसीव करने गए थे,साथ आ रहे थे।पॉयलट पृथ्वी सिंह थे।
पता नहीं कौन मंकी भात तैयार करता है या पढ़ते समय पीएम का कागज गायब कर देता है?अभी हाल की इतनी हाईप्रोफाइल दुर्घटना पर इतना कैजुअल एप्रोच ? https://t.co/X946DvBz7M— ???????????????????????????????????? ???????????????????? (@sadhu_sadh) December 27, 2021
बता दें कि, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास 8 दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों की मौत हो गई थी। वहीं, इस दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भी कुछ दिनों के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सात दिनों तक संघर्ष करने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]