वायरल फोटो में योगी आदित्यनाथ मुंह पर रख बंदूक तानते नजर आये, ट्विटर पर उड़ा मज़ाक़

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक वायरल तस्वीर के लिए व्यापक मज़ाक़ का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वह एक स्वचालित राइफल को अपने मुंह पर रखे देखे जा सकते हैं। अवसर था लखनऊ में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र के शिलान्यास समारोह का।

आदित्यनाथ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे। वायरल हो रही तस्वीर में आदित्यनाथ राइफल पकड़े कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, राइफल के बट को अपने कंधे पर रखने के बजाय, उन्होंने इसे अपने मुंह पर रखने का फैसला किया, जो एक फेसमास्क से ढका हुआ था।

फिर क्या था। जैसी कि उम्मीद थी, यूपी के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर गहन चर्चा का विषय बन गए हैं और कई लोग उनका मजाक उड़ाते नज़र आये। एक यूजर ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि अगर योगी चीनी सैनिकों की ओर इशारा करते हुए इस तरह राइफल पकड़ते, तो जल्द ही पूरे भारत में उनकी प्रतिमाएं बन जातीं।

एक ने लिखा, “ठोड़ी पर रखकर बंदूक चलाने से निशाना भी चूकता है और खुद को चोट भी लगती है। अब यहां कंधे का इस्तेमाल जरूरी है। तो क्या हो सकता है ? ”

पत्रकार अजित अंजुम ने लिखा , “ऐसे फायरिंग करने लगे तो दांत और जबरा हिल जाएगा”

युवा कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने पूछा, “मुँह में बंदूक?”

एक और यूज़र ने लिखा, “योगी चीन बॉर्डर पर जा रहे हैं। ”

Previous articleTwitter erupts with jokes after Yogi Adityanath seen resting gun on mouth in viral photo
Next articleBusinessman Piyush Jain arrested in Uttar Pradesh after Rs. 200 crore recovered in raids