वरिष्ठ पत्रकार अनंत बगैतकर ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति से दिया इस्तीफा, संसद परिसर में मीडिया प्रतिबंध से थे नाराज

0

वरिष्ठ पत्रकार अनंत बागाईतकर ने मंगलवार को राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा संसद में मीडिया की पहुंच पर रोक के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए दिया है।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे अपने पत्र में, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण, संसद परिसर में मीडियाकर्मियों का प्रवेश 2020 की शुरुआत से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा, ‘जब सभी तरह के प्रतिबंध या तो वापस ले लिए गए हैं या बड़े पैमाने पर ढील दी गई है, तो मीडिया को अभी भी संसद कवर करने में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जो भारत के लोगों का सर्वोच्च- उच्चतम प्रतिनिधि निकाय है।’

मराठी दैनिक ‘सकाल’ के ब्यूरो प्रमुख बागाईतकर ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, मीडियाकर्मियों को संसद में सामान्य पूर्व-कोविड पहुंच की उम्मीद थी जो एक “वैध और उचित मांग” थी।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मांग को स्वीकार नहीं किया गया और हमें अब मीडिया में यह आभास हो गया है कि निकट भविष्य में संसद तक सामान्य पहुंच संभव नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें “समिति में सेवा करने का कोई सार्थक उद्देश्य” नहीं दिखता।

राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर राज्यसभा के सभापति या राज्यसभा सचिवालय की कोई भूमिका नहीं है। अधिकारी ने कहा कि मीडिया संगठनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रेस दीर्घा पास जारी किए जा रहे हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleOMG! Arnab Goswami almost calls India ‘lynchistaan’; forgets English in zeal to criticise Rahul Gandhi
Next articleबिहार में ‘शराबबंदी’ की खुली पोल: शराब से भरे वाहन को छोड़कर चालक हुआ फरार, शराब लूटने की मच गई होड़; वीडियो वायरल