कर्नाटक: कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने रेप को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर मांगी माफी

0

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार ने बलात्कार पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि, अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है।

के आर रमेश कुमार
फाइल फोटो

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को कहा कि, “अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।” इस मामले पर स्पीकर वीएच कागेरी ने कहा है कि, “विधायक ने माफी मांग ली है, अब इस मुद्दो को तूल ना दें।”

बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को विधानसभा में बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो।’ जिस समय कांग्रेस विधायक शर्मनाक बयान दे रहे थे उस समय स्पीकर सहित कई विधायक हंस रहे थे। किसी ने ना तो उनके बयान पर आपत्ति जताई और ना कि किसी ने उनका विरोध किया।

कांग्रेस विधायक अपने इस विवादित बयान को लेकर विवादों में आ गए। उनके इस बयान को समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने शर्मनाक करार किया है। उन्होंने कहा, ”शर्मनाक हरकत। पार्टी को उनसे निपटना चाहिए और बहुत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दूसरों के लिए यह एक उदाहरण हो कि इस तरह की चीजों के बारे में सोचने की भी कोशिश ना करें।”

उन्होंने आगे कहा, ”अगर आपके पास ऐसी मानसिकता वाले लोग विधानसभा या संसद में बैठे हैं, तो चीजें कैसे बदल सकती हैं? हमें उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करनी होगी ताकि कोई कभी इस तरह बोलने की हिम्मत न करे। यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleकानपुर: सामुहिक दुष्कर्म नाबालिग पीड़िता की डिलीवरी के दौरान मौत, आरोपी सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
Next article‘मध्य प्रदेश में रेत, पत्थर और खनन के कारोबार पर माफियाओं का कब्जा’; BJP विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा खत