पंजाब की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर साझा करते समय उन्होंने जो कैप्शन इस्तिमाल किया था वो काफी दिलचस्प था। सिद्धू ने लिखा, “संभावनाओं से भरी तस्वीर… चमकते सितारे भज्जी के साथ।”
चुनावी राजनीति में अपने संभावित प्रवेश की अटकलों पर हरभजन ने अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 15, 2021
सिद्धू द्वारा कथित तौर पर विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन को लुभाने की कोशिश ऐसे समय में की गयी है जब कई रिपोर्टों के अनुसार भाजपा भी 41 वर्षीय पूर्व भारतीय खिलाड़ी को अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उद्देश्य से मनाने की कोशिश कर चुकी है।
अमृतसर कई सालों से कांग्रेस का गढ़ रहा है और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस से अलग हो चुके हैं और अपनी नयी पार्टी बनायीं है जो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी।
अगर हरभजन वास्तव में कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो वह अपने पूर्व भारतीय साथी गौतम गंभीर के नक्शेकदम पर चलेंगे, जिन्होंने 2019 के चुनावों में भाजपा सांसद उम्मीदवार के रूप में दिल्ली से लोकसभा सीट जीती थी।