कांग्रेस में शामिल होंगे हरभजन सिंह? नवजोत सिंह सिद्धू की ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर’ ने लगाई अटकलें

0

पंजाब की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

हरभजन सिंह

दरअसल पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर साझा करते समय उन्होंने जो कैप्शन इस्तिमाल किया था वो काफी दिलचस्प था। सिद्धू ने लिखा, “संभावनाओं से भरी तस्वीर… चमकते सितारे भज्जी के साथ।”

चुनावी राजनीति में अपने संभावित प्रवेश की अटकलों पर हरभजन ने अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सिद्धू द्वारा कथित तौर पर विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन को लुभाने की कोशिश ऐसे समय में की गयी है जब कई रिपोर्टों के अनुसार भाजपा भी 41 वर्षीय पूर्व भारतीय खिलाड़ी को अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उद्देश्य से मनाने की कोशिश कर चुकी है।

अमृतसर कई सालों से कांग्रेस का गढ़ रहा है और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस से अलग हो चुके हैं और अपनी नयी पार्टी बनायीं है जो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी।

अगर हरभजन वास्तव में कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो वह अपने पूर्व भारतीय साथी गौतम गंभीर के नक्शेकदम पर चलेंगे, जिन्होंने 2019 के चुनावों में भाजपा सांसद उम्मीदवार के रूप में दिल्ली से लोकसभा सीट जीती थी।

 

Previous articleHarbhajan Singh to join Congress? Navjot Singh Sidhu’s ‘picture loaded with possibilities’ triggers speculations
Next articleIMF Chief Economist Gita Gopinath meets PM Modi