गुरुग्राम: हाईप्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, 2 विदेशी लड़कियां गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में चल रहे एक हाईप्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 2 विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस ने बुधवार को एक सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है।

गुरुग्राम
फोटो: सोशल मीडिया

गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित ओयो होटल से चलाए जा रहे इस रैकेट का भंडाफोड़ मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने किया है। पुलिस ने उज्बेकिस्तान दूतावास से उन महिलाओं के बारे में जवाब मांगा है, जो भारत में अपने स्वीकृत वीजा अवधि की समाप्ति के बावजूद अधिक समय तक रह रही थीं।

सीएम के फ्लाइंग स्क्वायड के एक अधिकारी ने कहा कि उज्बेकिस्तान की दोनों महिलाएं भारत में एक साल से अधिक समय से रह रही हैं, जबकि ड्राइवर उन्हें कई स्थानों पर ले जाता था। टीम ने मंगलवार तड़के ओयो होटल में छापा मारा और महिलाओं को गिरफ्तार किया।

गुरुग्राम पुलिस ने होटलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अपने विदेशी राष्ट्रीय ग्राहकों से सी-फॉर्म भरवाना अनिवार्य कर दिया है। फॉर्म उन मकान मालिकों द्वारा भरा जाएगा, जहां वह रहते हैं। पुलिस ने कहा, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार की गई लड़कियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि, पिछले कुछ समय से गुरुग्राम पुलिस स्पा सेंटरों एवं गेस्ट हाउसों के पर विशेष नजर रखी रही थी। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleBrave ABP journalist intimidated by Narendra Modi’s minister, whose son allegedly killed farmers with SUV in Lakhimpur Kheri; journalists’ phones ‘seized’
Next articleबॉम्बे हाई कोर्ट से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत, हर शुक्रवार को NCB कार्यालय में पेश होने की आवश्यकता नहीं