हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया अपनी लड़खड़ाती आवाज में एंकरिंग वाले वीडियो को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर मजे ले रहे है। कई यूजर्स दीपक चौरसिया के खिलाफ मजेदार मीम्स और जोक्स बनाकर शेयर कर रहे है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बुधवार सुबह से ही #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया ट्रेंड कर रहा है।

बता दें कि, दीपक चौरसिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी थी, जिसमें लाइव शो की एंकरिंग के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ाती हुई नजर आई थी। उन्होंने शराब पिए होने से इंकार किया और बताया कि उन्हें दर्द था इसलिए पेनकिलर लिए थे पर ओवरडोज हो जाने से उन्हें दिक्कत हुई। दीपक चौरसिया की सफाई पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोग उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे है।
वहीं, आज सुबह से ही हैशटैग #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इसे लेकर जमकर कमेंट्स और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भारत की पत्रकारिता पर बोझ बताने लगे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
TV anchors are saying these days, can't be said without having drink.#शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया pic.twitter.com/rnEmkR3lEl
— Suman dhingra (@dhingra65) December 15, 2021
In the golden age of TV news media,#शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया
Deepak Chaurasia has won the first place in the case of drunken anchoring. Now this trend has to go on. Let's see who beats Deepak! pic.twitter.com/3x9tT7y52f pic.twitter.com/F2akJi1npa— Vikas Khare ↙️ (@vikaschitrans) December 15, 2021
And the award for WORST and PATHETIC journalist in the country goes to One and only Deepak Chaurasia!
His work defined the words 'Paid Media' and 'TRP hungry Journalism' which defame Sant Shri Asharamji Bapu.
Shame on you#शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया pic.twitter.com/25S6rvswMo— Glossy Rajni (@GlossyRajni) December 15, 2021
The law of your country is also amazing #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया
But even an FIR is registered in the POCSO act but the government cannot even arrest it, on the other hand, Sant Shri Asharamji Bapu is sentenced to life imprisonment in a fake case. Paid Media pic.twitter.com/1FdUfndErW— RAJESH.V .????% FB (@RajeshVishvka12) December 15, 2021
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ‘न्यूज़ नेशन’ पर लाइव कार्यक्रम के दौरान एंकर दीपक चौरसिया देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान उनके शब्द ठीक से नहीं निकल रहे हैं। कई जगह वह दिवंगत जनरल का नाम भी गलत ले रहे हैं तो कईं जनरल को जर्नलिस्ट कह दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बाद एंकर ने अपने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी थी।
टीवी न्यूज़ मीडिया के स्वर्ण काल में शराब पीकर एंकरिंग करने के मामले में दीपक चौरसिया ने सबसे पहले बाज़ी मार ली है। अब ये चलन चल पड़ेगा। देखते हैं दीपक को कौन मात देता है! pic.twitter.com/f47kh6FRCU
— Avinash Das (@avinashonly) December 10, 2021
दीपक चौरसिया ने अपनी सफाई में क्या कहां?
दीपक चौरसिया ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा था, “पिछले तीन दिन से आप लोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए। पहला- आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चुकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली… आपको बता दूँ मेरे घुटने में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।”
चौरसिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “दूसरा- मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे नहीं पता थी। इसलिए पेनकिलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। तीसरा- वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।”
दीपक चौरसिया ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा, “मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूँ। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं। आपलोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ!!!!”