उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य जनता के बीच पहुंचते हैं और अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन सामने से लोग उनसे बिजली और टूटी सड़कों की शिकायत करने लगते हैं। ये शिकायत सुनकर केशव प्रसाद मौर्य लोगों को दिलासा देने लगते हैं। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग उनसे रोजगार की भी बात कहने लगते हैं, लेकिन वह बार-बार उन्हें समझाने का प्रयास करते हैं कि अगर वह दोबारा सत्ता में आते हैं तो उनकी बातों को माना जाएगा।
भाजपा नेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर कर उनपर तंज कसते हुए लिखा, “वोट मांगने गए, स्टूल मंत्री की दुर्गति। नज़र चुराते, बगलें झांकते, खिसियाते, मिमियाते। आधे गाड़ी के अंदर,आधे बाहर।”
वोट मांगने गए, स्टूल मंत्री की दुर्गति।
नज़र चुराते, बगलें झांकते, खिसियाते, मिमियाते।
आधे गाड़ी के अंदर,आधे बाहर।#गाजीपुर pic.twitter.com/6Orbcdm4Gj
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 12, 2021
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। हर पार्टी के नेता अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]