जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर की बेटी ने हिंदुत्व ट्रोलर्स से परेशान होने के बाद ट्विटर छोड़ने को हुईं मजबूर

0

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर की बेटी आशना लिद्दर को कथित हिंदुत्व लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करने के बाद अपना ट्विटर अकाउंट हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आशना के ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस सांसद कार्तिक चिदंबरम समेत कई लोगों ने ट्वीट कर ट्रोलर्स को निशाने पर लिया।

ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर

यह तब हुआ जब कई हिंदुत्व लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करने वाले पुराने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए युवा लड़की पर हमला करना शुरू कर दिया। एक ट्वीट में, आशना ने सीतापुर गेस्ट हाउस में फर्श पर झाडू लगाते हुए देखे जाने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का मज़ाक उड़ाने के लिए आदित्यनाथ की खिंचाई की थी, जहां यूपी पुलिस ने उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए उन्हें बंद कर दिया था।

बता दें कि, कांग्रेस नेता उन किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रहे थी, जिन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी तेज रफ्तार एसयूवी कार से कुचल कर मार दिया था।

आदित्यनाथ की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए आशना ने लिखा था, ‘जब सोकर उठी तो योगी आदित्यनाथ विपक्ष को नजरअंदाज कर रहे थे। मैं समझ गई हूं, ये राजनीति है। लेकिन ये बहुत ही खराब है और ये कहना सही नहीं है कि वो केवल फर्श साफ करने लायक ही रह गई हैं। योगी पहले यूपी में मच रहे उत्पाद को ठीक करे।’

वहीं, उनके पिता के शहीद होने के बाद आशना के हिंदुत्व ट्रोलर्स ने उनके पुराने ट्वीट्स को शेयर करना शुरू कर दिया, जिस वजह से उसने अपना अपना ट्विटर अकाउंट हटा लिया है। उनके इस फैसले के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस सांसद कार्तिक चिदंबरम सहित भारत के कई विपक्षी नेताओं से नाराज प्रतिक्रियाएं दी।

चतुर्वेदी ने पूछा, 17 वर्षीय लड़की, जो इस दुख में भी हिम्मत रखे हुए है, उसने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है, जो कि एक शानदार आर्मी ऑफिसर थे। उसे अपने विचारों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इस कारण उसे अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा। आप कितना नीचे गिरेंगे।’

पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने भी आशना का समर्थन किया और कहा, ‘झूठे ‘देशभक्तों और राष्ट्रवादियों’ पर धिक्कार है, जिन्होंने एक युवा शिक्षित और विचारशील लड़की को ट्विटर से हटने को मजबूर कर दिया।’

वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने आशना का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया गया था कि वह कितनी स्वतंत्र, निडर और विचारों वाली थीं।

आशना के पिता ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर उन 13 सैन्य कर्मियों में शामिल थे, जिनकी तमिलनाडु में जनरल बिपिन रावत के साथ एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। ब्रिगेडियर लिद्दर ने जनरल रावत के डीए (रक्षा सहायक) के रूप में काम किया और भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत होने के लिए तैयार थे।

यह पहली बार नहीं है जब हिंदुत्व के आतंकवादियों ने किसी भारतीय युद्ध नायक की बेटी का शिकार किया है। इससे पहले, भाजपा के समर्थकों ने भारत के कारगिल युद्ध नायक की बेटी गुरमेहर कौर को पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के आह्वान के लिए निशाना बनाया था।

Previous articleKiren Rijiju is wrong to say Supreme Court did not make adverse observations on draconian sedition law
Next articleमध्य प्रदेश: कोरोना टीकाकरण अभियान में बड़ी लापरवाही, 6 माह पहले मृत व्यक्ति को मिला वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट