टीवी एंकर दीपक चौरसिया को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना, ‘नशे’ की अवस्था में LIVE जाने का आरोप; जनरल बिपिन रावत को पत्रकार के तौर पर किया संबोधित

0

टीवी एंकर दीपक चौरसिया को सोशल मीडिया पर उपहास का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि ट्विटर यूज़र्स का आरोप है कि वो शराब के नशे में जनरल बिपिन रावत की दुखद मौत पर एक कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए लाइव गए थे। वायरल वीडियो में चौरसिया की आवाज़ लड़खड़ाती हुई नज़र आती है और अपने वाक्यों को पूरा करने में भी असमर्थ दिखाई देते हैं।
दीपक चौरसिया

जनरल रावत की मृत्यु के बारे में एक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए, चौरसिया ने अअपने वाक्यों को पूरा करने में संघर्ष करते नज़र आये और यहां तक ​​कि उन्होंने दिवंगत आर्मी जनरल को एक पत्रकार के रूप संबोधित कर डाला। अपने टीवी स्टूडियो में सत्ताधारी भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाने जाने वाले चौरसिया प्रसारण के दौरान काफी असहज दिखे।

चौरसिया ने वायरल वीडियो पर कोई ट्वीट या प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके ट्विटर बायो में उन्हें न्यूज नेशन टीवी चैनल का सलाहकार संपादक बताया गया है।

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जनरल रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को ले जा रहा सैन्य हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

Previous articleTV anchor Deepak Chaurasia faces brutal trolling, accused of going LIVE in ‘drunken’ state; addresses General Bipin Rawat as journalist in slurred speech
Next article“गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से”: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का ट्वीट, बोले- मेरे घर आने वाले है ‘सरकारी मेहमान’