तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। शवों के पहचान की पुष्टि डीएनए टेस्ट से की जाएंगी।
13 of the 14 personnel involved in the military chopper crash in Tamil Nadu have been confirmed dead. Identities of the bodies to be confirmed through DNA testing: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र क्र, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल समेत 14 लोग शामिल थे।
फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]