कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ताज़ा हमले में आम आदमी के नेता को झूठा बताया है।
सिद्धू ने कहा, “झूठा है केजरीवाल, वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाता है और उस पैसे से झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों को मुफ्त बिजली मुहैया कराता है। आप (केजरीवाल) कब तक लोगों को यह “लॉलीपॉप” देते रहेंगे? यह पंजाब में नहीं चलेगा।”
#WATCH| Delhi CM Arvind Kejriwal is a liar, he taxes rich people & provides free electricity in slum areas with that money. Till when you (Kejriwal) are going to provide this "lollipop" to people? This will not work in Punjab: State Congress Chief Navjot Singh Sidhu in Amritsar pic.twitter.com/UC8lQXwVWA
— ANI (@ANI) December 6, 2021
सिद्धू ने पिछले दिनों सिद्धू ने केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों के साथ ‘आप’ सरकार द्वारा ‘बंधुआ मजदूरों’ के रूप में व्यवहार किया जा रहा है।
केजरीवाल को उनके 2015 के चुनावी वादों के बारे में याद दिलाते हुए सिद्धू ने कहा, “अपने 2015 के घोषणापत्र में आपने दिल्ली में 8 लाख नई नौकरियों और 20 नए कॉलेजों का वादा किया था, नौकरियां और कॉलेज कहां हैं? आपने दिल्ली में सिर्फ 440 नौकरियां दी हैं। आपकी असफल गारंटियों के विपरीत, पिछले 5 वर्षों में दिल्ली की बेरोजगारी दर लगभग 5 गुना बढ़ गई है !!”
अगले साल पंजाब में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से बहार करने के लिए पूरी ज़ोर लगा दी है। 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 20 सीटों से संतोष करना पड़ा था। 2019 के लोक सभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी की संख्या चार सांसदों से घाट कर सिर्फ एक रह गयी थी।