भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया, सीरीज पर किया क़ब्ज़ा

0

भारत ने सोमवार को न्यूजीलैंड को 372 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। कानपुर में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए थे। उसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग करने आयी तो वो सिर्फ 62 रन पर आल आउट हो गई थी।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 276/7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी। न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। लेकिन, कीवी बल्लेबाजों ने एक बार फिर भारतीय आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और 167 रन पर आउट हो गए।

रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने चार-चार विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने एक कीवी बल्लेबाज को आउट किया।

चार विकेट लेने के साथ, अश्विन ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने चार मौकों पर यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि कुंबले और सिंह ने अपने करियर में तीन मौकों पर यह उपलब्धि हासिल की है।

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक कैलेंडर वर्ष में दो मौकों पर 50 या उससे अधिक विकेट लिए।

 

भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी अगली सीरीज खेलेगी। कोरोना के नए खतरे को लेकर अभी ये साफ़ नहीं हुआ है कि भारतीय सरकार टीम को दक्षिण अफ्रीका के सफर की इजाज़त देगी या नहीं।

Previous articleIndia beat New Zealand by 372 runs, win series
Next article“Government of India expresses deep regret”: Amit Shah in parliament over Nagaland massacre by security forces