मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक सभागार में आज कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक शो आयोजित जाना था, जिसे स्थानीय पुलिस ने लाल झंडी दिखा दी है। बेंगलुरू पुलिस द्वारा उनके शो की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद मुनव्वर फारूकी ने स्टैंड-अप कॉमेडी छोड़ने के संकेत दिए है।

बेंगलुरू में शो कैंसिल होने पर मुनव्वर फारूकी ने इशारा किया कि वो शायद अब स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “आज बैंगलोर शो कैंसल हो गया (वेन्यू स्थल पर तोड़फोड़ की धमकियों के कारण)। हमने 600 से ज्यादा टिकट बेचे थे।” फारूकी ने बताया कि वो इस शो के जरिए वो दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार के संगठन के लिए चंदा इकट्ठा करने जा रहे थे।
फारूकी ने आगे लिखा कि उन्हें उस जोक के लिए जेल भेज दिया गया, जो उन्होंने कभी किया ही नहीं। उन्होंने लिखा, “जो जोक मैंने किया ही नहीं, उसके लिए जेल भेज देने से लेकर मेरे शो कैंसल करने तक, जिसमें कुछ भी गलत नहीं था, ये गलत है। इस शो को लोगों से बहुत प्यार मिला है। हमने पिछले दो महीनों में 12 शो कैंसल किए हैं, क्योंकि ऑडियंस और वेन्यू को लेकर धमकियां मिल रही थीं।”
फारूकी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “इनकी नफरत का बहाना बन गया हूं, हंसा कर कितनों का सहारा बन गया हूं, टूटने पर इनकी ख्वाहिश होगी पूरी, सही कहते हैं, मैं सितारा बन गया हूं।” फारूकी ने लिखा कि अब यही अंत है। उन्होंने लिखा कि उनका इतना ही वक्त था और अब वो थक गए हैं।
View this post on Instagram
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के अशोक नगर में गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम को लिखे एक पत्र में, पुलिस ने संभावित कानून और व्यवस्था के मुद्दों का हवाला देते हुए आयोजकों को शो रद्द करने के लिए कहा है। दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल की धमकियों के बाद पिछले महीने मुंबई में इसी तरह के एक कार्यक्रम को रद्द करने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन का यह नवीनतम शो है, जिसे रद्द करने के लिए पुलिस ने लिखा है।
बता दें कि, फारूकी ने इस साल की शुरुआत में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान “हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने” के आरोप में एक महीने जेल में बिताया था। इसी का हवाला देते हुए पत्र में, बेंगलुरु पुलिस ने फारूकी को एक “विवादास्पद व्यक्ति” बताया हैं और उनके शो “डोंगरी टू नोव्हेयर” का उल्लेख किया है।
बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस ने पत्र में लिखा है, “यह पता चला है कि मुनव्वर फारुकी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं, जैसा कि अन्य धर्मों के देवताओं पर उनके बयान थे। कई राज्यों ने उनके कॉमेडी शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। पता चला है कि उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में एक मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह के मामले उनके खिलाफ अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं।”
पुलिस ने कहा, “विश्वसनीय जानकारी है कि कई संगठन इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो का विरोध कर रहे हैं… यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है, जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है। यह सुझाव दिया जाता है कि गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में आप मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द कर दें।”
बेंगलुरु में हिंदू जागरण समिति के मोहन गौड़ा ने कहा कि वे शो को आयोजित नहीं होने देंगे। गौड़ा ने कहा, “हमने पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है और शो को रद्द करने की मांग की है। मुनव्वर फारूकी ने इंदौर और अन्य जगहों पर अपने शो में हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने भावनाओं को आहत किया है।” उन्होंने शो कैंसिल नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही है।
इन सबके बीच मुनव्वर फारूकी ने आज दोपहर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “नफरत जीत गई, कलाकार हार गया। मेरा काम हो गया, अलविदा अन्याय।”
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]