पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास तमाम सुरक्षाकर्मी हैं। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी गाड़ी के पीछे तेजी से पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स मुख्यमंत्री पर तंज कस रहे है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया। बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…”
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दियाबड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये तो बिलकुल ही बेइज़्ज़ती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गये और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया।”
ये तो बिलकुल ही बेइज़्ज़ती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गये और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया। pic.twitter.com/1Kkzbnu60M
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 16, 2021
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने सीएम योगी पर तंज करते हुए कहा, “वैसे आज योगी जी का जोश देखने लायक था। अगर प्रधानमंत्री की गाड़ी चलती रहती तो योगी जी पैदल ही गाजीपुर तक चांप देते। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की गरिमा कहाँ थी और कहाँ पहुँच गयी। कहिए सुरक्षा के जवानों से शस्त्र लेकर स्वयं सुरक्षा में नहीं तैनात हो गए।”
वैसे आज योगी जी का जोश देखने लायक था।
अगर प्रधानमंत्री की गाड़ी चलती रहती तो योगी जी पैदल ही गाजीपुर तक चांप देते।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की गरिमा कहाँ थी और कहाँ पहुँच गयी।
कहिए सुरक्षा के जवानों से शस्त्र लेकर स्वयं सुरक्षा में नहीं तैनात हो गए। pic.twitter.com/ymej0sgND4
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 16, 2021
पीएम मोदी की कार के पीछे चलते सीएम योगी की इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए पूर्व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य़ प्रताप सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वो लाचार सा पीछे दौड़ता रहा। आखिर क्यों? बाबा तो पैदल हो गयो।”
बाबा तो पैदल हो गयो। ???? pic.twitter.com/4dUP0l71wO
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) November 16, 2021
2022 की एक तस्वीर…. pic.twitter.com/PXMBwV83od
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 16, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]