मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने बुधवार को विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की 9 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार की धमकी देने के आरोप में एक हिंदुत्व कट्टरपंथी रामनागेश अलीबाथिनी को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम ने आरोपी युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रामनागेश एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पूर्व में वह एक फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम कर चुका है।
File Photo: ©BCCIबता दें कि, रामनागेश ने 9 महीने की वामिका के साथ उस बलात्कार करने की धमकी दी थी, जब विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप में भारत की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप लगाने के लिए हिंदुत्व से नफरत करने वालों को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। पाकिस्तान से भारत के मैच हारने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने शमी की मुस्लिम पहचान के कारण भारत के प्रति वफादारी पर सवाल उठाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था।
शमी की देशभक्ति पर सवाल उठाने के लिए हिंदुत्व से नफरत करने वालों पर हमला करते हुए कोहली ने कहा था कि यह सबसे दयनीय चीज जो इंसान कर सकता है। कोहली ने कहा था, हमारा पूरा फोकस मैच पर है, बाहर के ड्रामे पर नहीं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर ऐसी हरकतें करते हैं। आज के समय में ऐसा होना आम बात हो गई है। सोशल मीडिया पर लिखने वाले वे रीढहीन लोग नहीं जिनमें किसी व्यक्ति से आमने सामने बात करने का साहस नहीं है। यह मानव रूप का निम्नतम स्तर है, किसी पर धर्म पर हमला करना सबसे दयनीय बात है जो मनुष्य कर सकता है।
विराट कोहली ने आगे कहा कि, किसी भी व्यक्ति के धर्म के आधार पर निशाना बनाना पूरी तरह गलत है। मैंने आज तक किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया। हालांकि कुछ लोग सिर्फ यही करते हैं। कोहली ने आगे कहा, मोहम्मद शमी के खेल में अगर किसी को पैशन नजर नहीं आ रहा, तो मैं उन लोगों पर वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा था कि, हम शमी के साथ 200 फीसद खड़े रहेंगे और बाहरी लोगों के बर्ताव का हमारे संबंधों पर असर नहीं पड़ सकता। हमारा भाईचारा, हमारी दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता है और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें श्रेय देता हूं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]
बता दें कि, भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार का सामना करने के कुछ देर बाद ही हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी पर मैच हारने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। शमी ने अपने आखिरी ओवर में 17 रन दे दिए थे, जिसके बाद ट्रोलर्स ने शमी के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मुस्लिम पहचान के कारण भारत के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए कई भद्दे कमेंट किए।
शमी को निशाना बनाए जाने के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने उनका समर्थन किया था। इससे पहले युजवेंद्र चहल, इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर, युसुफ पठान ने भी ट्वीट कर शमी के प्रति समर्थन जताया था।