लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार केस में बड़ा खुलासा, FSL रिपोर्ट में पुष्टि- आरोपी आशीष मिश्रा की बंदूक से चली थी गोली

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का मुख्य आरोपी और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा की मुसीबत और बढ़ सकती है, क्योंकि फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने पुष्टि की है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान आरोपी अंकित दास और आशीष मिश्रा की लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाई गई थीं।

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर पुलिस ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियार जब्त किए थे। सभी हथियारों को 15 अक्टूबर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। किसानों का आरोप था कि आशीष और अंकित ने हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी। हालांकि, दोनों ने इससे इनकार किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। एफएसएल रिपोर्ट से ये बात साफ हो गई है कि आशीष मिश्रा के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई थी। अब फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद अब आशीष मिश्रा और अंकित दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल, अभी दोनों जेल में बंद हैं और कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लखीमपुर खीरी यात्रा के विरोध में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही कार ने चार किसानों और एक पत्रकार को टक्कर मार दी। किसानों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा भी शामिल हैं।

Previous article“Will drop hydrogen bomb tomorrow”: Nawab Malik issues warning to Devendra Fadnavis on former BJP CM’s underworld links
Next articleSupreme Court Collegium recommends transfer of Madras High Court Chief Justice Sanjib Banerjee, who said Election Commission should be booked for murder charges