राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, मुझे बम धमाकों के दोषियों और अंडरवर्ल्ड से जोड़कर वो मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड लिंक का कल पर्दाफाश करूंगा।
भाजपा नेता के आरोपों पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस मुझे विस्फोट के दोषियों और अंडरवर्ल्ड से जोड़कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह कहकर ऐसा किया कि मेरी जगह से ड्रग बरामद किया गया था, उन्हें कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।”
नवाब मलिक ने आगे कहा कि, “एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं। आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी। हमें लगता है कि आपके मुख़बिर कच्चे खिलाड़ी हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “मैं देवेंद्र फडणवीस के सिलसिले में कल हाइड्रोजन बम गिराऊंगा। मैं कल सुबह 10 बजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी दूंगा।”
"Devendra Fadnavis is trying to malign my image by connecting me to blast convicts & the underworld. They did same by saying that drug was recovered from my place, will sent him legal notice," Maharashtra minister Nawab Malik added.
— ANI (@ANI) November 9, 2021
बता दें कि, इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, “नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन है, जो ’93 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराए गए हैं। उसने मामले के दोषियों से बाजार भाव से कम कीमत पर जमीन खरीदी। क्या यह सौदा टाडा कानून के तहत प्रमुख भूमि को ज़ब्त होने से बचाने के लिए किया गया था?”
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?”
भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि, “चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।”