बिहार: संदिग्ध परिस्थिति में अबतक 20 से अधिक लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

0

बिहार सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में अवैध रूप से शराब की बिक्री लगातार जारी है, जिसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। राज्य के गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। गोपालगंज में दो दिनों के अंदर जहां नौ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उधर, पश्चिम चंपारण जिले में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी प्रथम दष्टया जहरीली शराब से मौत की पुष्टि कर रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की बात कह रहा है।

बिहार

पुलिस के मुताबिक, पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में दक्षिणी तेलहुआ गांव में बुधवार की रात कुछ लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों का कहना है कि बुधवार शाम को इन लोगों ने गांव में देसी शराब पी थी। पीड़ित लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को आईएएनएस को फोन पर बताया कि अब तक आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दष्टया जहरीली शराब से मौत कारण प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि 12 से 13 लोग पीडित बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

इस बीच, पुलिस और जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी संबंधित गांव पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है। इधर, गोपालगंज जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गोपालगंज में बुधवार को चार लोगों के मौत का आंकड़ा गुरुवार को नौ तक पहुंच गया है।

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के गांव में मंगलवार की शाम दो दर्जन से अधिक लोगों ने जहरीली शराब पी थी। देशी शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने लगी। पेट में जलन और मुंह से झाग आने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार की शाम तक चार लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन कर रहा था जबकि गुरुवार को यह संख्या बढकर 9 तक पहुंच गई है।

वैसे अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा बताई जा रही है। परिजन मौत की वजह शराब बता रहे हैं। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार गुरुवार को आईएएनएस से कहते हैं कि अब तक नौ लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है जबकि छह लोगों को इलाज अभी भी चल रहा है। उन्होंने माना कि प्रथम दष्टया मौत का कारण जहरीली शराब पीने की आशंका मानी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।

बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर राज्य की मुख्य विपक्ष पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?

उल्लेखनीय है कि, बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से शराब और खाने-पीने की पार्टियों का दौर तेज होता जा रहा है। पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बिहार में शराबबंदी लागू हुए कई साल हो चुके हैं।

Previous articleशाहरुख खान के जन्मदिन पर काजोल ने नहीं दी बधाई, सवाल पूछने पर आर्यन खान की जेल से रिहाई का जिक्र कर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
Next articleपश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का 75 साल की उम्र में निधन, सीएम ममता बनर्जी बोलीं- मेरे लिए बड़ा झटका