“इस विज्ञापन में प्रभु श्री राम कहां है?”: दिवाली पर अरविंद केजरीवाल के विज्ञापन पर भाजपा ने उठाए सवाल, लोग भी कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। उनके इस विज्ञापन पर विपक्षी दलों के नेता भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

अरविंद केजरीवाल

दरअसल, केजरीवाल सरकार दीपावली के मौके पर दिल्ली में एक उत्सव का आयोजन कर रही है। इस उत्सव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कैबिनेट के सभी मंत्री और उनके परिवार वाले इसमें शामिल होने वाले हैं। इस बार दिल्ली की दीपावली उत्सव में राम मंदिर निर्माण की झलक दिखाई जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर का जो रूप होगा उसी के प्रतिकृति दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में तैयार की जा रही है।

इसको लेकर दिल्ली सरकार ने बुधवार को अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन में “दिल्ली की दिवाली- भगवान श्री राम का स्वागत दिल्ली के अंदाज में” लिखा है। लेकिन मौजूदा समय में राजनीति के मुख्य केंद्र माने जाने वाले भगवान श्रीराम की उसमें तस्वीर नहीं दिखाई दे रही है। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दिल्ली के सीएम को ट्रोल करते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने विज्ञापन शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “विज्ञापन भगवान श्री राम का फ़ोटो केवल रावण का।”

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने अपने ट्वीट में लिखा, “ऐसा विज्ञापन जहां भगवान श्री राम का स्वागत तो कर रहे हो, लेकिन भगवान राम की एक भी तस्वीर नहीं है। यही है अरविंद केजरीवाल का स्वागत का दिल्ली सरकार का अन्दाज़ जहां सिर्फ़ और सिर्फ़ केजरीवाल होगे, भगवान भी नहीं।”

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपने ट्वीट में लिखा, “जय सियाराम । इस विज्ञापन में प्रभु श्री राम कहाँ है?”

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने कुछ नेताओं के साथ यूपी में अयोध्या गए थे।

Previous article“महंगाई से आमजन परेशान हैं, जनता माफ नहीं करेगी”: देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, राहुल गांधी बोले- “काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता”
Next articleSSC Delhi Police Constable 2020 Result: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 दिसंबर को होगा जारी, अधिक जानकारी के लिए ssc.nic.in को करें फॉलों