“भारत की लौह महिला”: कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी बोले- ‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं’

0

कांग्रेस ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी नेता राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया। राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि, आज ही के दिन 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।

Photo: Indian Express

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं-उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’

कांग्रेस ने भी ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री के देश को दिए योगदान की सराहना की। कांग्रेस ने कहा, ‘‘उन्होंने ताकत का प्रतिनिधित्व किया। वह बलिदान का प्रतीक हैं। उन्होंने सेवा का प्रतिनिधित्व किया। भारत की लौह महिला, हमारी पहली महिला प्रधानमंत्री, सच्ची भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन।’’

एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “लौह महिला इंदिरा गांधी जी के साहसिक फैसले ने पूरे विश्व का भूगोल बदलने के साथ के साथ-साथ बांग्लादेश का निर्माण करवाया। अपने खून के आखिरी कतरे से राष्ट्र को सींचने वाली लौह महिला इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन।”

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के दो सुरक्षागार्डो सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने 1, सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी साल 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं थीं। इसके बाद साल 1980 में वो एक बार फिर इस पद पर पहुंचीं, लेकिन 31 अक्तूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई।

‘आयरन लेडी’ के रूप में विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं। बेहद मजबूत इरादों वाली राजनेता के रूप में विख्यात इंदिरा गांधी को कठोर फैसले लेने वाली प्रधानमंत्री के रूप में देखा जाता है।

Previous articleअयोध्या: पंजाब नेशनल बैंक की महिला अधिकारी ने की आत्महत्या, सुइसाइड नोट में IPS समेत 3 पुलिसकर्मियों को ठहराया जिम्मेदार
Next articleउत्तराखंड के चकराता में भीषण सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत