‘मैदान पर खड़े होकर हिंदुओं के बीच नमाज’ वाले बयान पर वकार यूनुस ने मांगी माफी, मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने को बताया था मैच का सबसे अच्छा लम्हा

0

रविवार (24 अक्टूबर) के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस कह रहे हैं कि सबसे अच्छी बात जो मोहम्मद रिजवान ने की, उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ ली। उनके इस बयान के बाद कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, वकार यूनुस ने अब अपने बयान पर माफी मांग ली है। वकार ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर यह बात बोल दी थी, वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

वकार यूनुस

दरअसल, रविवार को भारत के हराने के बाद मैच के हीरो रहे पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की थी। इस मैच के दौरान एआरवाई न्यूज ने पूर्व कप्तान वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ स्पेशल शो किया। यूनिस ने टॉक शो में बात करते हुए कहा कि ‘इस मैच में मेरे लिए कई सारे अच्छे पल थे, लेकिन मेरे लिए सबसे अच्छा पल मोहम्मद रिजवान वाला था जिन्होंने मैदान पर खड़े होकर हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी, माशाअल्‍लाह… मेरे लिए वो बहुत स्‍पेशल था।’

वकार अपने इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। बवाल बढ़ते देख अब वकार ने इस पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि आवेश में आकर यह बात बोल दी थी, वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

वकार यूनिस ने अपने माफी वाले ट्वीट में लिखा, “गर्मजोशी और आवेश में मैंने कुछ ऐसा कह दिया जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। जिससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मेरा किसी को हर्ट करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था, सच में गलती हो गई। खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है।”

बता दें कि, रविवार को टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान को हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को शानदार जीत दिलाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाक टीम ने 13 गेंद रहते मैच जीत लिया था।

Previous articleउत्तर प्रदेश: बेरोजगार युवाओं ने खून से लिखकर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे हजारों पत्र, प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Next article“Citizens need to be protected from violation of privacy”: Supreme Court rejects Modi government’s request on Pegasus snooping scandal; here are top quotes from top court