राजस्थान के उदयपुर के एक लोकप्रिय प्राइवेट स्कूल की एक स्कूल शिक्षिका को रविवार के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए किथत तौर पर अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

शिक्षिका नफीसा अटारी राजस्थान के उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल में कार्यरत थीं। उसने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर खुशी व्यक्त करते हुए व्हाट्सएप पर एक स्टेटस डाला था। नफीसा अटारी ने पाकिस्तानी समर्थक स्टेटस अपलोड किया था, जिसमें लिखा था- जीत गए.. हम जीत गए, साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीर भी लगाई थी। स्कूल का संचालन सोजतिया चैरिटेबल स्कूल कर रहा है।
शिक्षिका के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया। सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल नफीसा अटारी की सेवा को खत्म किया जाता है।
बता दें कि, रविवार को टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान को हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को शानदार जीत दिलाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाक टीम ने 13 गेंद रहते मैच जीत लिया। (इंपुट: IANS के साथ)