“हमारे खिलाफ आरोप लगाने वालों को कोर्ट जाना चाहिए, समीर एक ईमानदार अफसर है”: नवाब मलिक के आरोपों पर बोलीं समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े

0

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों पर उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, हमारे खिलाफ आरोप लगाने वालों को कोर्ट जाना चाहिए। समीर एक ईमानदार अफसर हैं और कई लोग चाहते हैं कि उन्हें हटाया जाए।

क्रांति रेडकर वानखेड़े

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने नवाब मलिक द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के भीतर धोखाधड़ी का दावा करने वाले पत्र साझा करने पर कहा, “इस तरह के पत्रों में कोई योग्यता नहीं है। मेरे पति गलत नहीं हैं, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें कोर्ट क्यों जाना चाहिए? हमारे खिलाफ आरोप लगाने वालों को कोर्ट जाना चाहिए। हम ‘करोड़पति’ नहीं हैं, हम साधारण लोग हैं। समीर एक ईमानदार अफसर हैं। कई लोग चाहते हैं कि उन्हें हटाया जाए।”

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि, मुझे पुलिस सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है… अगर समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में उनके वर्तमान पद से हटा दिया जाता है तो बहुत से लोगों को फायदा हो सकता है।

बता दें कि, मलिक ने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर लगातार कई आरोप लगाते जा रहे है। उन्होंने हाल ही में दावा किया कि, समीर वानखेड़े ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए सरकारी नौकरी हासिल की है।

इसके साथ ही मलिक ने यह भी कहा कि अगर उनके द्वारा पेश किया गया सर्टिफिकेट फर्जी है तो फिर जो असली है उसे समीर वानखेड़े और उनके पिता सबके सामने लाएं। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Previous articleलखीमपुर खीरी किसान नरसंहार केस: सुप्रीम कोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल- रैली में सैकड़ों किसान थे तो चश्मदीद गवाह सिर्फ 23 क्यों? हरीश साल्वे ने दिया ये जवाब
Next articleCJI Ramana-led Supreme Court Bench to pronounce verdict in Pegasus snooping row on Wednesday