शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले में गायक मीका सिंह ने अर्नब गोस्वामी पर साधा निशाना, रिपब्लिक टीवी को बताया फर्जी न्यूज चैनल

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के एक गवाह ने जब उनके उपर ही कई गंभीर आरोप लगा डाले तो बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह से उनके बहाने अर्नब गोस्वामी और उनके चैनल रिपब्लिक टीवी पर निशाना साधा है।

मीका सिंह

बता दें कि, आर्यन मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ऐसे में चुनिंदा सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया है। इस बात को देखते हुए डायरेक्टर संजय गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री को झाड़ लगाई थी। इस मामले में संजय गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री की इस चुप्पी को शर्मिंदगी बताया था। इसके बाद सिंगर मीका सिंह ने भी उनकी बात का समर्थन किया है।

संजय गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, “शाहरुख खान ने इंडस्ट्री के हजारों लोगों को रोजगार दिया है और आज भी दे रहे हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री की मदद के लिए हरदम तैयार रहते हैं। और इस मुश्किल वक्त पर इसही फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी शर्मनाक है।”

मीका सिंह ने संजय गुप्ता के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “आप बिल्कुल सही कह रहे हो भाई। वो सभी ड्रामा देख रहे हैं लेकिन एक शब्द भी नहीं बोल सकते। मैं शाहरुख खान के साथ हूं। आर्यन खान को जमानत दी जानी चाहिए। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में सबके बच्चे एक बार अंदर जाएंगे तब जाकर ये एकता दिखाएंगे।”

वहीं, इससे पहले मीका सिंह ने अर्नब गोस्वामी और उनके टीवी चैनल पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “वाह यह तो अविश्वसनीय है… ऐसा हो रहा है। वैसे अब कहां है मेरा बेटा अर्नब गोस्वामी और उसका फेक न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी। बेटा अर्नब गोस्वामी कृपया अब करो न डिबेट इस मुद्दे पर। भाई, शाहरुख खान हम तुम्हारे साथ हैं। अब मंगलवार को आर्यन खान को जमानत मिलनी चाहिए।”

बता दें कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में एनसीबी के एक गवाह प्रभाकर सेल ने समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ 18 करोड़ रुपये की डील होने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बता रहा है। बता दें कि, केपी गोसावी वही शख्स है जिसकी तस्वीर आर्यन खान के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Previous articleदिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में भयानक हादसा, आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Next articleमुंबई क्रूज ड्रग्स केस: वकील सुधा द्विवेदी ने NCB अधिकारी समीर वानखेड़े और पांच अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, ‘जबरन वसूली’ का लगाया आरोप