आर्यन खान मामले में गिरफ्तारी के डर से NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी; ‘कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा’ की लगाई गुहार

0

आर्यन खान मामले में गिरफ्तारी की संभावना का सामना करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने एक क्रूज शिप रेव पार्टी पर छापेमारी में एक गवाह के सनसनीखेज खुलासे से बौखलाकर संभावित कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए रविवार को मुंबई पुलिस से मदद मांगी। वानखेड़े का यह असाधारण पत्र आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले में एक स्वतंत्र गवाह के कुछ घंटे बाद आया है। वहीं, वानखेड़े ने किसी भी आरोपों से इनकार किया है।

समीर वानखेड़े
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

मुंबई के पुलिस आयुक्त (हेमंत नागराले) को संबोधित करते हुए लिखे एक पत्र में समीर वानखेड़े कहा, मैं समीर डी वानखेड़े, आईआरएस (2008 बैच) हूं, जो वर्तमान में 31 अगस्त 2020 से एनसीबी मुंबई में जोनल डायरेक्टर के रूप में काम कर रहा हूं। वानखेड़े ने दावा किया कि उन्हें पता चला है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाने के लिए कुछ कानूनी कार्रवाई की गई। कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने 2 अक्टूबर को क्रूजर पर छापे की योजना बनाई थी।

पिछले हफ्ते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के एक बयान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए एनसीबी प्रमुख ने लिखा, यह भी आपके ध्यान में लाया गया है कि सार्वजनिक मीडिया पर अधोहस्ताक्षरी के खिलाफ अत्यधिक सम्मानजनक द्वारा जेल और बर्खास्तगी की धमकी जारी की गई है। आईआरएस अधिकारी ने मुंबई पुलिस प्रमुख से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि इस तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्हें गलत उद्देश्यों से फंसाया जा रहा है।

वानखेड़े ने पहले शहर और राज्य पुलिस में जीवन के लिए खतरे की बात कहते हुए शिकायत की थी। उन्होंने नागराले को याद दिलाया कि एनसीबी के उप महानिदेशक, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र, मुथा अशोक जैन पहले ही नए मामले (गवाह के सनसनीखेज खुलासे) आवश्यक कार्रवाई के लिए एनसीबी मुख्यालय को भेज चुके हैं।

एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल के बयानों ने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी के सहयोगी शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस द्वारा केंद्रीय एजेंसी और वानखेड़े की आलोचना करने के साथ एक बड़ा राजनीतिक युद्ध छेड़ दिया है। एमवीए भागीदारों ने मुंबई पुलिस से स्वत: संज्ञान लेकर जांच करने, एनसीबी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप आदि की मांग की है।

बता दें कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक गवाह ने एक हलफनामा देकर सनसनीखेज आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े सहित ड्रग-विरोधी एजेंसी के अधिकारियों से बड़ी मात्रा में धन का आदान-प्रदान किया गया है। एनसीबी गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं।

सेल ने अपने हलफनामे में कथित तौर पर आरोप लगाया कि उसने गोसावी को सैम डिसूजा को 18 करोड़ रुपये के एक सौदे के बारे में बात करते हुए सुना, जिसमें से 8 करोड़ रुपये एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। सेल के हलफनामे के मुताबिक, जब गोसावी ने डिसूजा से बात की तो वह कार में मौजूद थे। आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बता रहा है। बता दें कि, केपी गोसावी वही शख्स है जिसकी तस्वीर आर्यन खान के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एक साथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था। प्रभाकर ने कहा कि उसके बाद गोसावी ने उसे फोन किया था और बतौर पंच बनने को कहा था। उसने बताया है कि NCB ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे।

बता दें कि, आर्यन खान को एनसीबी ने उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (26) और फैशन मॉडल मुनमुन धामेचा (28) और अन्य लोगों के साथ तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आर्यन खान और मर्चेंट मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं, वहीं धामेचा बायखुला महिला कारावास में हैं। गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद आर्यन के साथ गोसावी की एक सेल्फी वायरल हो गई थी। तब से गोसावी लापता हो गया है और महाराष्ट्र पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

Previous article”हम बॉबी देओल को ढूंढ रहे हैं”: बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में फिल्म निर्माता प्रकाश झा की शूटिंग सेट पर किया हमला, जमकर मचाई तोड़फोड़
Next article“शाहरुख खान और मोहम्मद शमी मुसलमानों के बहिष्कार के उदाहरण हैं”: भारत को मिली करारी हार के बाद हिंदुत्व ट्रोलर्स के निशाने पर आए भारतीय गेंदबाज, पाकिस्तान से पैसे लेने का लगाया आरोप