भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मशहूर गीतकार और कवि एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर के मानहानि मामले में मुंबई की अदालत ने गुरुवार को झटका लगा है।
लाइव लॉ की खबर के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत की मजिस्ट्रेट बदलने की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। रनौत ने इस मामले में मजिस्ट्रेट बदलने की मांग की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसटी दांडे ने आदेश पारित किया।
बता दें कि, कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने मजिस्ट्रेट खान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि अभिनेत्री का इस कोर्ट से भरोसा उठ गया है। कई मौकों पर कंगना के अदालत के सामने पेश नहीं होने के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने कहा था कि वह उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करेंगे।
अख्तर ने रनौत के खिलाफ रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के साथ साक्षात्कार के दौरान कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने एवं बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी।